अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। परीक्षा परिणाम पूरे वर्ष की मेहनत को दर्शाता है। आशानुरूप मिलने वाला परिणाम हमें उत्साहित करता है साथ ही ऐसा न होने पर कठिन परिश्रम करने के प्रेरणा मिलती है। यह बात रामश्री मैमोरियल पब्लिक स्कूल के रिजल्ट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान राकेश निरंजन ने कही। रामश्री मैमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित रिजल्ट वितरण के दौरान मुख्य अतिथि राकेश निरंजन प्रधान ने कहा कि शिक्षा का अंतिम उद्देश्य मानव सेवा ही है शिक्षित व्यक्ति समाज की धरोहर होता है। बच्चों को बचपन से ही उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराएं, उन्हें अपने काम स्वयं करने दें। जिससे कि वह जीवन में आने वाली कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकें। कहा कि वर्ष भर छात्र जो मेहनत करता है, परीक्षा परिणाम उनकी मेहनत को दर्शाता है। अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जिन बच्चों के अंक कम हैं या जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है वह निराश ना हों। योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करें, अगली बार निश्चित रूप से परिणाम बेहतर मिलेगा। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देवांश निरंजन, माधव पांडेय, श्रेया पुरवार, अभिजीत पटेल, अंशराज, माधव पांडेय को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजकिशोर गुप्ता, अनिल पुरवार, ऋषभ पुरवार, राहुल निरंजन, विजय कुमार, सोनम, रिया, सुप्रिया, राधा, आरती, सरोज, सत्यप्रकाश निरंजन, अरविंद पुरवार, शंकरलाल अवस्थी, रामवतार दीक्षित, सरल शुक्ला आदि मौजूद रहे।