जालौन

नतबधू ने अपनी सास के साथ की मारपीट

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। पारिवारिक बातों को लेकर नतबधू ने अपनी सास के साथ मारपीट कर दी तथा पुलिस को बुला लिया। पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर घटना की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली क्षेत्र हिरदेशाह निवासी कलावती पत्नी मोतीलाल ने बताया कि उनका पुत्र सोबरन अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बढोदा रहते हैं। वह अभी घर पर आये हैं। उनके नाती गोलू की पत्नी आशा को जालौन बुलाया तो पारिवारिक बातों को लेकर गाली-गलौज कर उनके साथ मारपीट कर दी तथा 112 पर पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। जब पुलिस ने पूरी बात पता कि तो आशा को ही डांट कर चली गयी। पुलिस के जाते ही नतबधू ने लाठी से उनके साथ मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गयी है। बद्ध महिला ने कोतवाली पहुंचकर घटना की शिकायत पुलिस से की है तथा नतबधू के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button