जालौन

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मोर की हुई मौत

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मोर झुलस कर जमीन पर गिर पड़ी। पंखों में लगी आग से जमीन में खड़ी घास-फूस में आग लग गयी जिससे मोर उसमें जल गयी जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह ग्राम गिधौसा में कैंथ गिधौसा मार्ग पर स्थित श्मशानघाट के पास हाई टेंशन लाइन निकली है। सुबह मौसम सुहावना होने पर राष्ट्रीय पक्षी मोर उड़ कर हाईटेंशन लाइन पर बैठ गया। इसी दौरान दोनों तारों के सम्पर्क में आने से उसके पंख झुलस गये। करेंट लगने व पंख झुलसने के कारण मोर जमीन पर गिर गया। पंखों में लगी आग से जमीन पर गिरते ही नीचे खड़ी घास-फूस में आग लग गयी जिससे मोर जल गया। जलने के कारण मोर की मौके पर ही मोत हो गयी ।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस व पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची मोर का शव जमीन में दफना दिया।

Related Articles

Back to top button