अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। श्री वीर हनुमान बाला जी मंदिर का 51 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी पायी। उरई मार्ग स्थिति श्री वीर हनुमान जी बालाजी मंदिर का 51 वे स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से फूल, गुब्बारों के साथ बिजली की झालरों से सजाया गया। स्थापना दिवस के मौके पुजारी कमलेश महाराज के नेतृत्व में विशेष पूजा अर्चना की गयी। स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचकर भक्तों मां के दुर्गा स्वरूप के साथ मां संतोषी, भगवान शिव के परिवार के हनुमानजी के पूजा अर्चना की गयी। सांय के समय मंदिर में आयोजित सामूहिक संध्या आरती में भक्तों ने हिस्सा लिया। इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर राजकुमार विश्नोई, रत्नेश उर्फ राजा, अनुरूद्ध कुमार, देवेन्द्र कुमार, नीतू, आशीष, बीना, आशा, शिवकुमार, रामकुमार आदि ने सहयोग किया