गर के आलमपुर मोहल्लें में लोगों की जिंदगी सड़क के जलभराव के बीच कट रही है इन मोहल्लें वासियों की समस्या समाधान की मांग को लेकर पहले कई बार नगर पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग भी की गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुईं है तथा समस्या जस की तस बनी
अमित गुप्ता
कालपी जालौन कालपी नगर का मोहल्लां आलमपुर में रहने वाले धर्मेन्द्र पाल,बुलबुल पाठक,मलखान यादव,उम्देश यादव,परमू यादव आदि लोगो का कहना है मोहल्लें के 15 से 20 परिवारों को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है रास्ते में भरे पानी और कीचड़ की वजह से स्कूली छोटे बच्चों को स्कूल जाने के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार स्कूल जाने के दौरान बच्चों के फिसल जाने के दौरान बच्चों की ड्रेस और बैग कीचड़ में खराब हो जाते हैं मोहल्लें वासियों को बाजार जाने के लिये भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। मोहल्लें में दवा का छिड़काव ना होने से मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है।मोहल्लें में पिछले 1 साल से सड़क में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है बरसात में जलभराव की समस्या और भी बढ़ जाती हैं। रास्ते में जलभराव के कारण मोहल्लें के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी पैदा हो रही है जलभराव और कीचड़ के कारण लोगों को दूसरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। जलभराव होने से मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है ऐसे में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इस समस्या को लेकर कई बार पालिका प्रशासन को व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उक्त समस्या का निदान आज तक नही हो सका है।