कोंच

नदीगांव में उज्जवला दिवस पर लगी एलपीजी पंचायत

कोंच(जालौन)। नदीगांव के कृष्णा पैलेस में दीवौलिया गैस एजेंसी द्वारा उज्जवला दिवस पर एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं को गैस-सिलेंडर के बचाव के उपाय बताए गए। पंचायत सीनियर एरिया मैनेजर संतोष और सेल्स एरिया मैनेजर जालौन सत्यम मिश्र के निर्देशन में आयोजित की गई। इस दौरान प्रेम सिंह, रानू यादव, मुन्ना परिहार, आशीष दीवौलिया, राजपाल, मोनू, राधे, राम आदि लोग मौजूद रहे। गैस एजेंसी की डिस्ट्रीब्यूटर हृदेश दीवौलिया ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि 1 मई से ही मोदी सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की शुरुआत हुई थी।

Related Articles

Back to top button