जालौन

जर्जर विद्युत केबिल से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना अधिकारी नही दे रहे ध्यान –

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन । नगर के बाजार बैठगंज में डाली गई बंद केबिल जर्जर हो चुकी है। आए दिन केबिल में फॉल्ट होकर आग लग जाती है। जिससे कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। जर्जर केबिल के न बदले जाने से व्यापारी चिंतित हैं। व्यापारियों व नगरवासियों ने केबिल को बदलवाने की मांग ऊर्जा मंत्री समेत डीएम से की है।

हाईटेंशन लाइन की सुरक्षा एवं बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से बिजली विभाग द्वारा बाजार बैठगंज समेत अन्य स्थानों पर बंद केबिल डलवाई गई थी। इन केबिल में खंभे से कनेक्शन दिए गए हैं। बाजार बैठगंज में पड़ी यह बंद केबिल पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। हालत यह है कि प्रतिदिन इस केबिल में फाल्ट होते रहते हैं। फाल्ट होने पर चिंगारी दूर दूर तक गिरती हैं। केबिल बंद होने के चलते रबर में भी आग लग जाती है। बाजार बैठगंज व्यपार का प्रमुख केंद्र हैं। केबिल में लगने वाली आग कभी भी घातक सिद्ध हो सकती है। वह तो गनीमत है कि केबिल में फाल्ट होने पर आवाज सुनकर लोग इधर-उधर हो जाते हैं। अन्यथा की स्थिति में कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। व्यापारी विशाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, कपिल गुप्ता, निखिल, ललउवा, अजीत श्रीवास्तव, अशफाक राईन आदि ने बताया कि झंडा चौराहा से फाटक वाले हनुमान तक हाईटेंशन लाइन की बंद केबिल जर्जर हो चुकी है, लगातार फाल्ट हो रहे हैं। इसके बाद भी विभाग फाल्ट में जोड़ लगाकर काम चला रहा है। शनिवार की देर शाम भी केबिल में फाल्ट हुआ और आग लग गई। कुछ देर में केबिल टूटकर जमीन पर गिर गई। गनीमत रही कोई दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। उन्होंने मांग की है कि उक्त जर्जर केबिल को बदलवाया जाना चाहिए। ताकि कोई गंभीर दुर्घटना से बचा जा सके। कोई दुर्घटना होने पर शांति व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है।

Related Articles

Back to top button