अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन । लगभग दो वर्ष पूर्व घर से गायब हुए युवक के मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ अपहरण और रकम मांगने की रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी सुरेश कुमार का पुत्र गोलू लगभग 2 वर्ष पूर्व घर से गायब हो गया था। उक्त मामले में पिता ने गांव के भरत, रनसिंह, प्रेमचंद्र व वीरपाल के खिलाफ पुत्र के अपहरण और पूछने पर गाली, गलौज, मारपीट व 4 लाख रुपये मांगने की तहरीर दी थी। पुलिस ने उक्त मामले को संदिग्ध मानते हुए सिर्फ लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की थी। वादी के संतुष्ट न होने पर वादी ने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।