बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। मौजा लाड़पुर में स्थित जमीन पर ग्राम प्रधान ने कब्जा कर लिया है। ग्राम प्रधान द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पीड़ित किसानों ने एसडीएम से की है।
क्षेत्रीय ग्राम कुठौंद निवासी किसान अनिल कुमार, कमल प्रताप ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी लाड़पुर मौजा में उनकी जमीन है। जिसका रकवा 0.405 हेक्टेयर है। उक्त भूमि पर रोमई मुस्तकिल के ग्राम प्रधान ने कब्जा कर लिया है। अवैध कब्जा हटाने की बात कहने पर झगड़ा फसाद पर आमादा हैं। किसानों ने एसडीएम से उनकी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। किसानों की मांग पर एसडीएम ने लेखपाल को मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।