अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू के बैनर तले गल्ला मंडी जालौन में पल्लेदार यूनियन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मई दिवस पर फासीवादी विरोधी व नफरत का माहौल को बदलने के लिए सभी पल्लेदार मजदूर दिवस मनाएंगे।
नवीन गल्ला मंडी में आयोजित हुई बैठक में ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू के तत्वावधान में आयोजित हुई पल्लेदारों की बैठक में कामरेड रामसिंह ने कहा कि 8 घंटे काम 8 घंटे आराम 8 घंटे मनोरंजन की मांग को लेकर मजदूरों ने जो कुर्बानी दी थी। उसी का परिणाम मजदूर दिवस है। कहा कि वह इस इस बार मई दिवस को पल्लेदारों के साथ फासीवादी विरोधी दिवस के रूप में मनाएंगे। श्रमिकों से काम तो लिया जाता है लेकिन शासन द्वारा मिलने वाली कोई भी सुविधा इन्हें नहीं मिलती है, शिक्षा के अधिकार से भी इनके बच्चे दूर हैं। हर चीज में मंहगाई बढ़ रही है जनता मंहगाई से कराह रही है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फासीवाद और नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसा नहीं चलने दिया जाएगा। सरकार श्रमिकों और पल्लेदारों को दोयम दर्जे का नागरिक माने हुए है। कहा कि श्रमिक इसका विरोध करेंगे। बैठक में संकल्प लिया गया कि मजदूरों के हक अधिकार को लेकर हमेशा लड़ते रहेंगे और फासीवाद को मिलकर चकनाचूर किया जाएगा। इस दौरान पल्लेदारों ने नारेबाजी भी की। इस मौके पर कमलेश बाबू, रामबाबू, मुकेश, धर्मेंद्र, धरमदास, संजीव कुमार, पर्वत सिंह आदि मौजूद रहे।