कोंच

भूमि पर अबैध कब्जा कर लेने की ग्रामीणों ने की शिकायत

कोंच(जालौन)। भूमि पर अबैध रूप से कब्जा कर लेने की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवानी बुजुर्ग निवासी ग्रामीण मूंगालाल,खरगोले, टूँजू,परशुराम, अरविंद,वीरकुमार, लखन,शिवकुमार, विजू,लालताप्रसाद आदि ने शनिवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही सगे भाइयों ने जेसीबी की मदद से अपने खेत के समीप सरकारी हैंडपंप व कुआं समेत विधुत पोल से सटी आबादी भूमि पर अबैध रूप से कब्जा कर लिया है जिससे हैंडपंप व विधुत पोल छतिग्रस्त हो गया है।उक्त ग्रामीणों ने बताया कि अबैध कब्जा करने वाले भाइयों और हम सभी ग्रामीणों के घरों के सामने एक सरकारी चकरोड था, उस चकरोड को भी पूर्व में उक्त भाइयों ने मिलकर अपने खेत में मिला लिया है जिससे चकरोड का अस्तित्व खत्म हो जाने से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों ने बताया कि विरोध करने पर उक्त दोनों भाई लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं।ग्रामीणों ने उक्त दोनों भाइयों द्वारा हम सभी को जानबूझकर बेघर करने की मंशा से कार्य करने को लेकर एसडीएम से कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button