कोंच

आज सुबह 8 बजे तक विधुत आपूर्ति हो सकेगी सामान्य

कोंच(जालौन)। कोंच 33 11 नहर बिजली उपकेंद्र पर तीन दिन पहले दो ट्रांसफार्मरों के फुंक जाने के कारण कोंच नगर में फिलहाल बिजली का घोर संकट जारी है। हालांकि अधिकारियों की तत्परता से एक के बाद एक दोनों ट्रांसफार्मर कोंच पहुंच गए हैं और उन्हें प्लिंथ पर फिक्स करने का काम जारी है, लेकिन आपूर्ति नॉर्मल होने में रविवार सुबह तक का वक्त लग सकता है। बिजली सप्लाई नहीं मिल पाने के कारण नगर की दो तिहाई आबादी भीषण तपन में बुरी तरह बिलबिला गई है।
45 डिग्री सेल्सियस तापमान में बैसे ही आसमान से आग बरस रही है, ऊपर से इस घनघोर बिजली संकट के चलते लोगों के घर तंदूर की तरह धधक रहे हैं जिससे लोग बुरी तरह बिलबिला गए हैं। गौरतलब है कि 33ध्11 केबी नहर विद्युत उपकेंद्र पर रखे 8 एमवीए और 5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर गुरुवार की दोपहर फुंक गए थे जिसके कारण नगर की बिजली सप्लाई उसी दिन से ठप्प पड़ी है। इन दोनों ट्रांसफार्मरों के जरिए नगर की दो तिहाई आबादी को बिजली आपूर्ति होती है। इस बीच राहतबख्श खबर ये है प्रयागराज से मंगाए गए दोनों ट्रांसफार्मर एक के बाद एक कोंच पहुंच गए हैं। दोनों खराब ट्रांसफार्मरों के स्थान पर नए मंगाए गए ट्रांसफार्मर स्थापित करने का काम चल रहा है। एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने बताया है रात तक दोनों ट्रांसफार्मर कंप्लीट कर लिए जाएंगे। जेई गौरव कुमार ने बताया कि दोनों ट्रांसफार्मरों की स्थापना का काम पूरा हो जाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रविवार सुबह 8 बजे तक सप्लाई नॉर्मल कर ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button