उरई

राम श्री विद्यालय के वैभव सिंह ने 10 वीं कक्षा में किया जिला टॉप

0 90ः से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया सम्मानित

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन) । राम श्री पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजकुमार पंडित जी द्वारा 10वीं के जिला टॉपर वैभव सिंह 10वीं एवं 12वीं में 90ः से अधिक अंक लाने वालों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों के प्रदर्शन पर बच्चों की तारीफ करते हुए बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग जूलियस मैंसी एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओ की मेहनत की सराहना की साथ ही साथ बच्चों से कहा यदि कभी आप लोगों को आगे की पढ़ाई के लिए एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए हमारी किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो शासन द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रहे हैं उसके अनुरूप यथासंभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक प्रदीप निगोतीया ने सभी बच्चों को आशीष वचन देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही बताया कि किस प्रकार आज विद्यालय जिले में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अचल निगोतिया जी ने बताया कि विगत वर्षों में विद्यालय के 6 छात्रों को नेशनल लेवल पर डॉ0 बी0आर0
अंबेडकर फाउंडेशन योजना के तहत 40 – 40 हजार की छात्रवृत्ति जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से प्राप्त हुई । इस के लिये विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई दी इसी कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए विद्यालय डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य अनुराग जूलियस मैसी ने बताया की विगत 8 वर्षों से विद्यालय के बच्चों ने 10 वीं अथवा 12वीं मैं जिले मैं प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त किया उन्होंने बताया की ऋषभ श्रीवास्तव 12वीं 2017 जिला टॉप सत्यम निरंजन 12वीं 2018 में जिला टॉप कर्निका श्रीवास्तव 10वीं 2019 जिला टॉप प्रवीण कुमार एवं प्रतीक 12वीं 2020 जिला टॉप सौम्या सैनी 10वीं 2020 जिले में द्वितीय अंश गुप्ता 10वीं 2021 जिले में द्वितीय वैभव सिंह 10वीं टर्म प्रथम में 100ः एवं कक्षा दसवीं के फाइनल परीक्षा परिणाम में 99ः अंक प्राप्त किए साथ ही साथ बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र दिव्यांशु निगम ने पिछले वर्ष 44वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस की परीक्षा उत्तरण की इस अवसर पर समाजसेवी अलीम सर ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी सम्मानित होने वाले बच्चे हाई स्कूल में सार्थक अग्रवाल 96ः शौर्य भटकारिया 96ः भारतीय यादव 95ः तेजस गुप्ता 95ः अंश गुप्ता 95ः अंशिका अग्रवाल 93ः पीयूष सिंह 92ः अंशु दुबे 92ः अनुष्का त्रिवेदी 92ः पालक सिंह 92ः विकास गुप्ता 90ः सात्विक त्रिपाठी 90ः वंश अग्रवाल 90ः ऋषभ यादव 90ः राज अग्रवाल 90ः अक्षत अग्रवाल 89ः आदित्य प्रताप सिंह 89ः और 80 से 70 प्रतिशत इन बच्चों के अंक प्राप्त किए दिव्यांशु पटेल, सोनाक्षी मिश्रा, राधिका सिंह, नैंसी वर्मा, अभिषेक यादव ,अंशिका श्रीवास्तव , विशाल सिंह ,ओम प्रताप सिंह, गोपाल चतुर्वेदी , शिवाकांत, हर्षिता पटेल, राम गुप्ता, अभिषेक पांचाल ,राघवेंद्र सिंह ,गगन पाल ,मयंक सैनी ,यासिर रिहान खान ,अमन सिंह , शोभित प्रताप सिंह , प्रिया चैहान अनामिका सिंगर आरुषि चैधरी आदि बच्चों ने अंक प्राप्त किए इसी क्रम में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम निम्नवत रहा राजदीप 95.40ः देवराज 93.40ः वंशिका शर्मा 92.60ः तान्या पुरवार 92.40ः अनुभव पटेल 91.20ः हार्दिक कटिहार 90ः हार्दिक ओजस दीक्षित 87.40ः हर्ष त्रिपाठी 86.20ः वंशिका तिवारी 88.40ः आर्यन गुप्ता 87ः खुशी गुप्ता 89ः नेहा सिंह 89ः और 80 से 70ः इन बच्चों ने अंक प्राप्त किए अमीषा अहिरवार , तृप्ति प्रकाश, अपूर्वा गुप्ता , कीर्ति गुप्ता ,संगम तिवारी , सिमरन श्रीवास, दीक्षा पाल, न्यायसा यादव , शिवानी पाल ,अंकित विश्वकर्मा , फैजल खान ,परवेज खान, राघवेंद्र सिंह , विक्रांत ,सुजेले , यश नारायण सक्सेना , आदित्य दुबे ,दीपेंद्र सिंह , प्रिंस वर्मा , मोहित पाल, मयंक सिंह यादव , दिव्यांशु कैथवास, पार्थ यादव, मोहम्मद अतीक ,अभिषेक पटेल , पीयूष दीक्षित आदि बच्चों ने अंक प्राप्त किए इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक प्रदीप निगोतिया ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अचल निगोतिया ने कहा कि जिन बच्चों को सफलता मिली है उनके लिए बधाई और जिनको आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली वह परीक्षा परिणाम से परेशान ना हो और मेहनत करें और इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अनुराग जूलियस मैसी ने बताया कि यह बच्चे देश के भविष्य हैं और निश्चित ही आगे बढ़कर अपने माता-पिता शिक्षकों का नाम रोशन करेंगे जब यह बच्चे कहीं इंजीनियर बनेंगे और अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ मनजीत सिंह रचना शिल्पी द्विवेदी इमरान प्रताप सिंह शफकत अली श्याम जी पटेल शैलेंद्र शिवाजी मीनू विपिन नीरज माया गुप्ता सुमन आरती चन्द्रिका अनंत तसनीम जन्मेजय शर्मा दीपक सेंगर नीलेन्द्र गौरव मनमोहन वैभव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button