जालौन

अध्यापकों ने घर घर जाकर सरकारी स्कूल की सुविधायें गिनबाई

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। सरकारी स्कूल में बच्चों का पंजीकरण संख्या बढ़ाने के लिए अध्यापकों ने कसी कमर। घर घर जाकर अभिभावकों से मिलकर सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी। शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों में 5 वर्ष या अधिक आयु के बच्चों का प्रवेश विद्यालय में अनिवार्य रूप से कराने का अभियान चल रहा है। अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट गिधौसा के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गांव में अभिभावकों से संपर्क कर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी व अभिभावकों से बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने की अपील की। प्रधानाध्यापक महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा बच्चों को निःशुल्क किताबें, जूते-मोजे, यूनिफॉर्म, स्वैटर, बैग के क्रय हेतु अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जाता है। साथ ही गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है। विद्यालय के शिक्षक बृजेश श्रीवास्तव, रश्मि सिंह, शिवानी यादव, स्नेहलता चतुर्वेदी ने भी अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button