कोंच(जालौन)। ब्लॉक प्रमुख कोंच एवं उनके पति समेत कुल 4 लोगों पर घर में घुसकर दंपति के साथ लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने और महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए दंपति के बेटे ने गत रोज कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था।वहीं पुलिस ने मंगलवार की देर शाम ब्लॉक प्रमुख रानी देवी व उनके पति विनोद समेत हरनारायण, विशाल निवासीगण ग्राम पड़री के खिलाफ दफा 323,452,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
विदित हो कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी धीरेंद्र पुत्र कमलेश कुमार ने प्रार्थना पत्र में बताया था कि ब्लॉक प्रमुख के पति विनोद ने उसके छोटे भाई के खिलाफ छेड़खानी का एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी रंजिश को लेकर विनोद व ब्लॉक प्रमुख रानी देवी,हरनारायण, विशाल के साथ 23 मई को उसके घर में घुस आए और भाई नीरज की तलाश करने लगे। उसकी मां गुड्डी देवी ने नीरज के घर में न होने की बात कही तो विनोद सहित अन्य सभी लोगों ने गाली गलौज कर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मां गुड्डी देवी को बुरी तरह मारापीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोरगुल सुनकर बचाने आए उसके पिता के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की जिससे पिता का हाथ टूट गया। धीरेंद्र ने बताया था कि घटना की पुलिस से शिकायत करने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए थे। उसकी घायल मां का अभी भी गंभीर हालत में झांसी में उपचार चल रहा है।