कोंच

बसपा की नगर कार्यकारिणी हुई गठित

कोंच(जालौन)। हाल ही में संपन्न विधानसभा आम चुनाव में चारों खाने चित्त हुई बहुजन समाज पार्टी का सांगठनिक स्तर पर पुनर्गठन होने लगा है ताकि आगामी निकाय चुनाव में पार्टी बेहतर परिणाम ला सके।
शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी नगर सेक्टर की एक बैठक मालवीय नगर में देवी बाबा के चबूतरे पर झाँसी चित्रकूट मंडल प्रभारी डॉ बृजेश जाटव व जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चैधरी के आतिथ्य में आयोजित की गई।बैठक में सर्वसम्मति से जितेंद्र राय को पार्टी का नगर अध्यक्ष चुना गया।नईम अहमद को उपाध्यक्ष,कृष्णा कुशवाहा को सचिव,कमलेश वर्मा को महामंत्री की जिम्मेवारी सौंपी गई। सपा में रहे पूर्व सभासद सुनील कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता दिलाकर उन्हें कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई।मंडल प्रभारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी को नये सिरे से खड़ा कर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु मंत्र दिया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने मंडल प्रभारी व जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया।बैठक में जिला सचिव कन्हैयालाल कुशवाहा,सुधीर दीक्षित,सरदार सिंह, मानवेन्द्र पटेल,अजय भारती, राजकुमार,अबधेश, आनंद चैधरी,चै रामसेवक आदि मौजूद रहे।नव नियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र राय ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button