अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। तहबाजारी करने वाले युवकों द्वारा बारात की बस में बैठे बारातियों के साथ मारपीट करने एवं रुपये छीने जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने 4 माह बाद कोतवाली में हाजिर हुए । मारपीट व लूट के आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर निवासी फूलसिहं पाल बीती 13 दिसंबर को अपने बेटे श्याम सिंह की बारात प्राइवेट बस से उरई से मध्यप्रदेश के ग्वालियर लेकर जा रहे थे। देवनगर चैराहे पर तहबाजारी करने वाले युवकों ने जब उनकी बस को रोकना चाहा तो उन्होंने बस नहीं रोकी। बस के न रूकने पर युवकों ने छिरिया सलेमपुर गांव के युवकों को फोन करके बस रोकने के लिए कहा। गांव के युवकों ने रोड पर लोडर गाड़ी खड़ी कर बस को जबरन छिरिया सलेमपुर गांव में रोक लिया और पीछे से तहबाजार वसूलने वाले युवक भी पहुंच गए। इसके बाद सभी ने गाली, गलौज शुरू कर 5 हजार रुपये की मांग की। न देने पर बस में बैठे बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं एक रिश्तेदार से 2700 रुपये एवं कंडक्टर से 2500 रुपये छीन लिए। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फरार चल रहे रेसू तिवारी निवासी छिरिया सलेमपुर के खिलाफ न्यायालय से न्यायालय में प्रस्तुत होने तथा न होने पर कुर्की की कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया था। न्यायालय के नोटिस चस्पा होने के शुक्रवार को रेसू तिवारी निवासी छिरिया सलेमपुर कोतवाली पहुंच गये। हाजिर हुए लूटपाट व मारपीट के मामले में आरोपित को जेल भेज दिया है।