कोंच

किशुनपुरा सहकारी समिति भवन निर्माण हेतु विधायक ने किया भूमि पूजन

कोंच(जालौन)। कोंच विकास खंड के ग्राम किशुनपुरा में साधन सहकारी समिति के भवन व गोदाम के नये सिरे से निर्माण कार्य हेतु गुरुवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं उप निबंधक जिला सहकारिता विभाग छेदीलाल प्रजापति ने विद्वतजनों द्वारा उच्चारित मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में शामिल आसपास के करीब दर्जन भर गांवों के बाशिंदों के बीच बोलते हुए विधायक मूलचंद्र ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की बेहतरी और कृषि क्षेत्र में हर स्तर पर किसानों की परेशानी दूर कर उन्हें सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि गांव में समिति का व्यवस्थित ठंग से संचालन होने से कुछ समय बाद किसानों को खाद बीज के लिए अब अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।इस दौरान विधायक ने सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।उप निबंधक ने कहा कि विभाग द्वारा कुल 15 लाख 40 हजार रुपये की लागत से 2 गोदाम,2 ऑफिस व 1 बरामदा का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा साथ ही 2 लाख रुपये की लागत से परिसर की बाउंड्रीवाल बनायी जाएगी।इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष ब्रजनंदन राजपूत,सचिव सुभाषचंद्र प्रजापति,ग्राम प्रधान विनोद कुमार, समाजसेवी मनोहर निरंजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विधायक का माल्यार्पण कर और शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया।संचालन रामखिलावन निरंजन ने किया।इस मौके पर समिति के संचालक बबलू राजपूत, चंद्रभान राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा, प्रधान धर्मेन्द्र खैरी,प्रधान राघवेंद्र मुखिया भेंपता,पूर्व प्रधान भगवान सिंह, राजकुमार, जयप्रकाश, रामजी, रामबहादुर, राजाबाबू, शिवशंकर, हरदयाल, मगन खां, अखिलेश, राजभईया, दीपू, चित्तरसिंह, रविन्द्र, भानुप्रताप, सुनील,लालजी चाँदनी, गौरी चबोर, विकास पटेल धनौरा,रामलला पटेल, राकेश धनौरा, मिस्टर ऊमरी, पीपी पटेल प्रधान लौना,जितेंद्र कैलिया, नरायन फुलेला, कुंवर परेथा,ऋतिक खरे आदि मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि कोंच क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव, नरी, भेंपता, कमतरी, किशुनपुरा, फुलेला, कौशलपुर, मंगरा, खैरी आदि गांव के सैकड़ों किसानों को सहकारिता की सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से करीब पांच दशक पूर्व किशुनपुरा में साधन सहकारी समिति लिमिटेड की स्थापना गई थी। जिसके कुछ वर्षों बाद एक खाद गोदाम का निर्माण कराया गया था और तकरीबन 20-25 वर्ष तक यहां खाद बीज किसानों को बांटा गया, लेकिन भूमि के अभाव में समिति के खुद के कार्यालय और भंडारण गोदाम का निर्माण नहीं हो सका था। जिस दूसरे की इमारत में समिति का कामकाज चल रहा था वह भी समय के थपेड़े खाकर जर्जर होने लगी थी तो खाद बांटने की व्यवस्था विभाग द्वारा किशुनपुरा से करीब 11 किमी दूर पहाड़गांव में कर दी गयी थी, तब से समिति निर्वासित रहकर काम कर रही है और किसानों को मजबूर होकर खाद बीज लेने इतनी दूर जाना पड़ता है। गांव के समाजसेवी मनोहर सिंह निरंजन समेत अन्य कुछ जागरूक ग्रामीणों की पहल पर गत एक माह पूर्व गांव की उदारमना महिला माधुरी देवी पत्नी धीरेंद्र कुमार ने किसानों की समस्या को देखते हुए अपनी भूमि में से 0.060 हेक्टेयर भूमि समिति को दान कर दी थी और उसका बैनामा भी कर दिया था।

Related Articles

Back to top button