कालपी (जालौन)। मंगलवार को तहसील सभाकक्ष कालपी में तहसीलदार बलराम गुप्ता की मौजूदगी तथा एसडीएम अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में लेखपालों की मीटिंग संपन्न हुई। इस मौके पर उन्होंने शासन की योजनाओं को गतिशीलता से निपटाने तथा जनसमस्याओं को शीघ्र समाधान के के लिए सख्त निर्देश दिए।
मीटिंग में सरकारी तथा सार्वजनिक जमीनों से अवैध कब्जों को हटाने के लिए मसौदा तैयार किया गया। गांव के चक रोड, खलिहान, तालाबों आदि की भूमि पर अवैध कब्जों को चिन्हित करके सूचीबद्ध करने की रणनीति तैयार की गई। मीटिंग में सार्वजनिक जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर सख्ती से खाली करने के लिए लेखपालों को निर्देश दिए।
आधा सैकड़ा तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाना है। इसलिए तालाबों की स्थितियो की भौतिक जांच की जाये। जमीनों की जो भी हालत हो उसकी रिपोर्ट तैयार करके शीघ्र तहसील कार्यालय में जमा कराई जाए। तहसीलदार बलराम गुप्ता ने कहा कि लेखपाल अपने अपने क्षेत्रों के जनशिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निदान करें।
बैठक में नायाब तहसीलदार राजेश कुमार पाल, राजस्व कानूनगो शिव कुमार दुबे, , रामदत्त, स्टेनो सलीम खान इनामुल रहमान सैयद टीपू हुसैन हाशमी, मुन्ना सिंह लेखपाल, प्रमोद दुबे, हरेंद्र सिंह लेखपाल प्रमोद दुबे समेत क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।