जालौन

बिना बिल जमा किए बिना ओ टी एस में रजिस्ट्रेशन कराए विद्युत उपयोग करने वाले तीन गाँवों की काटी बिजली –

जालौन ।बिजली विभाग राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। राजस्व वृद्धि के लिए सरकार द्वारा ओ टी एस योजना लागू की गयी जिससे राजस्व वसूली के साथ उपभोक्ताओं को भी सहूलियत दी जा सके। सरकार द्वारा दी जा सहूलियत का लाभ भी नहीं उठा रहे हैं तथा बिजली बिल भी जमा नहीं कर रहे। 3 गांवों में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा होने पर उनकी बिजली काट दी गई है।

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए ओ टी एस योजना लागू की है जिसके तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल में ब्याज पर छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ दिलाने के व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को बिल जमा करने व योजना का लाभ लेने के डोर टू डोर प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम कुदरा में 64 उपभोक्ताओं, गूढ़ा न्यामतपुर में 29 उपभोक्ताओं व सोनई परवई के 101 उपभोक्ताओं ने बिल जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। विभाग द्वारा बार बार कहने के बाद बिल जमा नहीं किया। इसके अलावा इन उपभोक्ताओं ने ओ टी एस योजना में भी पंजीकरण नहीं कराया।गांव के उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा न करने व योजना में पंजीकरण कराने में दिलचस्पी न लेने पर बिजली विभाग ने ग्राम कुदरा, गूढ़ा न्यामतपुर व सोनई परवई की बिजली काट दी गयी है। एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं के लाभ के लिए ओ टी एस योजना लागू की गयी है। योजना के लागू होने के बाद अगर बिल जमा न करना ठीक नहीं है। लम्बे समय से बिजली बिल जमा न करने पर इन गांवों की बिजली काटी गयी है।

Related Articles

Back to top button