बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। दो माह से गांव में पानी की सप्लाई न आने से ग्रामीण परेशान हैं और गर्मी में पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पीपरी गहरवार में स्थित दलित बस्ती में नाहिली में स्थित पानी की टंकी से पानी की सप्लाई होती है। जिसका प्रयोग ग्रामीण पेयजल और अन्य कार्यों में उपयोग में लेते हैं। दलित बस्ती में कोई सरकारी हैंडपंप भी नहीं है। जिससे पेयजल के लिए ग्रामीण उक्त पानी की टंकी की सप्लाई पर ही निर्भर रहते हैं। कभी कभार एक दो दिन की समस्या आती है तो ग्रामीण काम चला लेते हैं। लेकिन अबकी बार दो माह से उक्त पानी की टंकी से पानी की सप्लाई गांव में नहीं आ रही है। दो माह से पानी की सप्लाई न आने से गांव के लोग परेशान हैं। सबसे अधिक परेशानी दलित बस्ती में हो रही है। मोहल्ले में हैंडपंप न होने से उन्हें दूसरों मोहल्लों में घंटों पेयजल के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता है। जिससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। गांव के बलवान, रामस्वरूप, किशनु प्रसाद, महेश, रजनी आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि पेयजल की आपूर्ति न होने से गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जनहित में एसडीएम से पेयजल की आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है।