0 बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों ने भी रंग, अबीर से खेली होली
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नगर व ग्रामीण क्षेत्र होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कहीं मंदिरांे में, तो कहीं चैराहों पर भांग का सेवन कर पूरे दिन बच्चों, युवाओं व बुजुर्गो ने रंग, अबीर-गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया।
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में होली के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई। होली का उल्लास नगर व ग्रामीण क्षेत्र दोनों में देखने को मिला। लगभग सभी गांवों में लोग रंगों से सरोबर नजर आए। वहीं नगर में भी युवा वर्ग मित्रों के साथ तो कोई भाभियों के साथ होली खेलते नजर आए। नगर के लगभग सभी मुहल्लों व मंदिरों पर बच्चों, युवाओं के साथ ही बुजुर्ग भी रंग, अबीर व गुलाल लगाकर नाचते दिखे। घरों में भी महिलाएं होली खेलने में पीछे नहीं रहीं, महिलाओं ने घरों में ही ननद, जेठानी, देवरानी आदि पर रंग डालकर होली का जमकर आनंद लिया। होली खेलने के बाद सायंकाल में होली मिलन समारोहों में जाकर लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाइयां देते हुए घरों में बने विभिन्न पकवानों में गुजिया, नमकीन, लड्डू आदि का जमकर स्वाद चखा। बताते चलें कि होली के पर्व पर कोई अव्यवस्था न फैले इसके लिए सीओ संतोष सिंह, कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र पटेल, चैकी प्रभारी राजकुमार निगम हमराहियों के साथ नगर की सड़कों पर बराबर गश्त करते नजर आए।