0 10 कनेक्शन किये पृथक, सवा लाख रुपये वसूला राजस्व
कोंच(जालौन)। नगर क्षेत्र में विधुत उपभोक्ताओं द्वारा नियत समय पर विधुत बिलों की अदायगी न किये जाने और राजस्व की प्राप्ति न होने से परेशान विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एक ओर जहां विजिलेंस टीम विधुत चोरी करने वालों की लगातार धरपकड़ कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर रही है वहीं दूसरी ओर स्थानीय विभागीय टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करती हुई नजर आ रही है।
सोमवार को उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य की अगुवाई में टीम ने नगर के अलग अलग मुहल्लों में डोर टू डोर राजस्व वसूली अभियान चलाया।इस दौरान 10 हजार रुपये से अधिक धनराशि के 9 बकायेदार उपभोक्ताओं से सवा लाख रुपये की राजस्व वसूली की जबकि मौके पर बकाया धनराशि जमा न करने पर 10 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन पृथक कर दिये गये।टीम में उज्ज्वल तिवारी, अनूप कुमार, प्रदीप सिंह, शिवराम कुशवाहा, धीरज, प्रदीप झां, राहुल, अखिलेश आदि शामिल रहे।उप खंड अधिकारी ने विधुत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने विधुत बिलों की अदायगी नियत समय पर करें अन्यथा उनके कनेक्शन पृथक कर दिए जायेंगे।उन्होंने अबैध रूप से कटिया आदि डालकर विधुत उपयोग कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि विधुत चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा।
दो दिन बाधित रहेगी विधुत आपूर्ति
कोंच(जालौन)। विधुत उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने एक जानकारी में बताया कि 27 एवं 28 अप्रैल को सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 9 बजे (तीन घंटे)तक सुखबीर एग्रो सोलर प्लांट लाइन का टॉवर खड़ा होने के कारण 132केवी विधुत उपकेंद्र कोंच से निर्गत सभी सभी 33ध्11केवी की विधुत लाइन बंद रहेगी जिस कारण कोंच टाउन,कोंच देहात, नदीगांव,कैलिया,रेंढ़र,हरदोई गूजर क्षेत्र की विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।