कोंच(जालौन)। धनुताल इलाके में स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। शनिवार रात 8 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा।
पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, सुरेंद्र पटेल प्रधान पड़री, रवींद्र सिंह प्रधान चंदुर्रा के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कुशवाहा समाज समिति के अध्यक्ष वीरसिंह कुशवाहा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के पूजन से हुआ। आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी विद्यालयों को समय≤ पर करते रहने चाहिए। ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं में शिक्षा के इतर अन्य क्षमताओं का विकास होने में मदद मिलती है। संचालन शिक्षक संजय सिंघाल ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप सोनी, दीपक पटेल, सलमान, राममनोहर सोनी, शैलेंद्र, जानकीशरण राजपूत, शिवांक दीक्षित, राकेश बघेल, इमरान अली, राधा, अंजनी, साधना आदि मौजूद रहे।