
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने कोतवाली परिसर में छायादार पौधों का रोपण किया।
दावते इस्लामी इंडिया की स्थानीय शाखा द्वारा बुंदेलखंड निगरां सैयद आमिर अत्तारी के नेतृत्व में फाउंडेशन की टीम ने कोतवाली परिसर में नीम, पीपल, गुलमोहर और अशोक आदि छायादार पौधों को रोपित किया। अभियान के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पौधों की सुरक्षा और उनके नियमित रखरखाव का भी संकल्प लिया, ताकि आने वाले समय में ये पौधे क्षेत्र को हरा-भरा और स्वच्छ बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकें। आमिर अत्तारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण न केवल हमारी ज़िम्मेदारी है बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ज़रूरी अमानत भी है। पेड़ हमें न केवल छाया और ऑक्सीजन देते हैं बल्कि वातावरण को भी संतुलित रखते हैं। आज जिस तरह जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, उसके समाधान के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। हमारी संस्था गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन इसी उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है। पौधरोपण कार्यक्रम में साबिर अत्तारी, मेहताब कुरैशी, वलीउल्ला अत्तारी, अरशद अत्तारी, निजाम अत्तारी, सत्तार अत्तारी, राशिद आदि मौजूद रहे।



