
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मोहल्ला गणेशजी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कथा व्यास विनीत कृष्ण चतुर्वेदी ने गज ग्राह की कथा का रसास्वादन कराया।
नगर के मोहल्ला गणेशजी में आयोजित भागवत कथा में विनीत कृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो, तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया। कहा कि जब समुद्र मंथन किया गया तो सबसे पहले जहर निकला। 14 प्रकार की रत्न निकले अंत में धन्वंतरी भगवान अमृत का कलश लेकर के प्रकट हुए और मोहिनी भगवान ने देवताओं को अमृत पिलाया। इसके अलावा कालिया मान मर्दन की कथा का भी वर्णन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या भक्त मौजूद रहे।