जालौन

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

जालौन (उरई)। अतिरिक्त दहेज के रूप में 70 हजार रुपये नगद और डेढ़ तोला सोने की जंजीर की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीटव जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाला। पीड़िता के पिता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधौसा निवासी हरीशंकर पांचाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी वर्षा की शादी पिछले वर्ष अप्रैल माह में आटा थाना क्षेत्र में की थी। शादी में उन्होंने पर्याप्त मात्रा में दान दहेज व उपहार दिए थे। लेकिन शादी में दिए गए दान दहेज से पुत्री की ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं हुए। पति सुनील कुमार समेत ससुर रामनारायण, सास अर्चना, जेठ सतीश कुमार, जेठानी लक्ष्मी ने अतिरिक्त दहेज के रूप में 70 हजार रुपये नगद और डेढ़ तोला की सोने की चैन की मांग शुरू कर दी। शादी में ही उन्होंने काफी खर्च किया था। ऐसे में उनकी मांग को पूरा करना संभव न था। जिसके चलते ससुरालियों ने पुत्री के साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी।समाज के लोगों के समझाने के बाद भी वह नहीं माने। हाल ही में ससुरालियों ने उनकी पुत्री के साथ मारपीट की और दहेज न लाने पर उसे पहने हुए कपड़ों में ही घर से निकाल दिया। साथ ही बिना दहेज लिए घर आने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर उचित कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button