अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांव से युवतियां गायब थी। युवतियों के परिजनों ने युवकों पर बहला फुसला भगा ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने लापता युवतियों के साथ आरोपित युवकों को बरामद कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के सारंगपुर निवासी पूरन की पुत्री बापूसाहब मोहल्ले में स्थित कोचिंग सेंटर में वह स्कूटी से आती है।13 मार्च की सुबह करीब 10 बजे वह अपनी स्कूटी से जालौन कोचिंग आयी थी तथा गायब हो गयी थी। पुत्री के पिता ने पुत्री के सहपाठी क्यामदी निवासी अश्विनी पर पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया था। सवा महीने से गायब युवती को पुलिस ने बरामद नागपुर महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है। युवती के बालिक होने पर उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराये जा रहे। कोतवाली क्षेत्र के खर्रा से युवती 18 अप्रैल से गायब थी। युवती के पिता ने ऐदलपुर निवासी पवन कुमार पर लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप था। पुलिस ने युवती व आरोपित युवक को कोंच चैराहे से बरामद कर लिया। दोनों भागने की तलाश में चैराहे पर खड़े थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लापता दोनों युवतियों व युवकों को बरामद कर लिया है तथा पूछताछ की जा रही है।