जालौन

प्लाॅट की सफाई करती महिला से पड़ोसी महिला ने की मारपीट

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। अपने घर पर प्लॉट पर सफाई कर रही महिला के साथ पड़ोसी महिला व उसके पति ने मारपीट कर दी। बचाने आए पति के सिर पर ईंट मार दी। जिसमें पति घायल हो गया। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी प्रदीप राठौर ने पुलिस को बताया कि वह अपने रोजगार के लिए परिवार सहित मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रहता है। जालौन में उसका मकान व प्लॉट है। होली के पर्व पर वह अपने घर आया था। गुरूवार की शाम उसकी पत्नी पूजा घर व प्लॉट की साफ सफाई कर रही थी। तभी पड़ोसी विजय सिंह की पत्नी गीता वहां आईं और उसकी पत्नी को साफ सफाई से रोकने लगी। जब पत्नी ने बताया कि वह अपने घर व प्लॉट की सफाई कर रही है तो उन्हें क्यों दिक्कत हो रही है। इस बात से नाराज होकर गीता ने उसकी पत्नी को जमीन पर गिरा दिया और थप्पड़ व घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। विजय सिंह भी वहां आ गया और उसने भी मारपीट की। पत्नी के चिल्लाने पर जब वह बचाने के लिए पहुंचा तो गीता ने उसके सिर में ईंट मार दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख शिकायत करने पर दोनों जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button