अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। फर्जी नाम का सहारा लेकर विपक्षियों ने जमीन का रजिस्टर्ड बैनामा करा लिया। शिकायत करने पर महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी सियारानी बेबा रामस्वरूप ने पुलिस को बताया कि मौजा खर्रा में गाटा संख्या 679 में उनकी पैतृक जमीन है। जिसमें वह सहकाश्तकार है। उक्त स्थान पर वह अपना मकान व पशुबाड़ा बनाकर निवासरत है। हाल ही में उसे पता चला कि उसकी जमीन का फर्जी बैनामा कर दिया गया है। जब उन्होंने इस बारे में पता किया तो उनके सहकाश्तकार खर्रा निवासी परिवार के जुगलकिशोर जिनकी मृत्यु लगभग 40 वर्ष पूर्व हो चुकी है। उक्त नाम का फायदा उठाकर थाना सिकंदरा क्षेत्र के धसमऊ निवासी जुगलकिशोर ने उनके परिवार के जुगलकिशोर बनकर खर्रा निवासी शिवनारायण व रजिस्ट्री दफ्तर के कर्मचारियों से मिलीभगत कर उसकी जमीन का फर्जी बैनामा कर दिया है। जब उसने इसकी शिकायत की तो गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इतना ही नहीं अब उक्त लोग उसकी जगह पर कब्जा करने की फिराक में है और निर्माण कराना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बालू, सरिया, गिट्टी आदि मंगा लिया है। जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने पुलिस से मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



