कोंच

सनाढ्य सभा के महेश तिवारी बने अध्यक्ष

कोंच(जालौन)। सनाढ्य ब्राह्मणों की प्रतिष्ठित संस्था सनाढ्य सभा का निर्वाचन रविवार को रामकुंड स्थित सनाढ्य भवन पर संपन्न हो गया जिसमें निर्वाचन अधिकारियों उदितनारायण वोहरे, राजेंद्र मुदगिल व संजीव तिवारी की देखरेख में संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया में सभी पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश तिवारी पिरौना को अध्यक्ष, गणेशप्रसाद बुधौलिया को मंत्री और गीतेश उदैनिया उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। संरक्षक मंडल में रामस्वरूप मिश्रा, रामलखन शुक्ला, रामदास तिवारी, प्रियाशरण नगाइच, विनोद उदैनिया व अखिल वैद को स्थान दिया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभा के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज दूरवार, निवर्तमान मंत्री डॉ. मृदुल दांतरे समेत अखिल शर्मा, रामबाबू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button