कोंच

घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक

0 नहीं लग सका फायर सब स्टेशन का फोन

कोंच(जालौन)। रात के अंधेरे में एक घर में आग लग जाने से घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
नगर के मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी लाल सिंह कुशवाहा पुत्र गोविंद दास शुक्रवार-शनिवार की रात परिजनों के साथ घर में सो रहा था तभी अचानक घर के कमरे में आग लग गयी। कुछ देर बाद लाल सिंह नींद से जागा तो देखा कि कमरे में आग की लपटें उठ रहीं थीं और चारों ओर धुआं फैला हुआ था। लाल सिंह ने फौरन ही मुहल्लेवासियों को आवाज दी और फायर सब स्टेशन को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लगा जिसके बाद मुहल्लेवासियों ने एकजुट होकर बमुश्किल आग पर काबू पाया।कमरे में रखी टीवी, कपड़े समेत गृहस्थी का करीब 60 हजार रुपये का सामान आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है। पीड़ित लाल सिंह ने एसडीएम राजेश सिंह से जांच कराकर मदद दिलाये जाने की गुहार लगायी है।
फोटो परिचय—
आग से जला आशियाना।

Related Articles

Back to top button