उरई(जालौन)। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राज्य पूनम निगम व नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने कलेक्ट्रेट परिसर में वाटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डूडा विभाग के सहयोग से कलेक्ट्रेट परिसर में वाटर कूलर स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि वाटर कूलर से कलेक्टर परिसर में आने वाले सभी आमजन को गर्मी में ठंडा व शुद्ध जल मिल सकेगा। उन्होंने जल सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताया। उन्होंने कहा कि जल जीवन के लिए बहुत अहम है इसकी संभाल करनी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल जीवन में उतना ही महत्व रखता है जितना शरीर में रक्त ऐसे में दोनों को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता।