अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। ग्राम भदवा में मां भगवती भद्रकाली की स्थापना को लेकर गांव में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान स्थापना स्थल पर अखंड रामायण का पाठ भी किया गया। तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवां में मां भगवती भद्रकाली मंदिर की स्थापना हो रही है। बुधवार को मां भगवती भद्रकाली की सुंदर मूर्ति की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ स्थापना स्थल मां भगवती भद्रकाली मंदिर से हुई। जो गांव की गलियों और चैराहों से होते हुए बड़ी माता मंदिर, शंकर भोले मंदिर, हनुमानजी महाराज मंदिर से होते हुए पुनः स्थापना स्थल पर पहुंची। इस दौरान डीजे पर बज रहे भक्तिगीतों की धुनों पर श्रृद्धालु नाच नाच कर एवं माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। आगे आगे मां भगवती भद्रकाली एवं संतोषीजी के मूर्ति स्वरूप को लेकर पारीक्षित सतीश कुामर श्रीवास्तव चल रहे थे। गांव में लोग मूर्ति के दर्शन कर भाव विभोर हो रहे थे। इस दौरान विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ श्रीगणेश पूजन भी किया गया। वहीं, मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा में शरद कुमार श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, सुरेश, विवेक श्रीवास्तव, समीर, राहुल, सोनू, विमल, प्रदुम्न दीक्षित, राजबहादुर, आलोक श्रीवास्तव, आशीष आदि मौजूद रहे।