कालपी

जुलाई में होंगी महाविद्यालय की द्वितीय सेमिस्टर की परीक्षाएं

कालपी (जालौन)। कालपी जालौन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी से सम्बन्ध समस्त महाविद्यालयों में संचालित सत्र 2021-2022 स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों (बीएध्बीएससीध्बीकाम)के द्वितीय सेमिस्टर एवं व्यसायिक सम सेमिस्टर की परीक्षाएं माह जुलाई 2022 में प्रस्तावित हैं।
उक्त जानकारी देते हुए कालपी कालेज कालपी के प्रोफेसर डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षाएं ओ0एम0 आर0 आधारित बहु विकल्पीय पद्धति पर सम्पन्न कराई जाएंगी।प्रश्न पत्र में 50बहु विकल्पीय प्रश्न पूछें जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के केवल चार विकल्प होंगे जिनमें से किन्हीं 35 बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होगा। यदि कोई अभ्यार्थी 35 बहुविकल्पीय प्रश्नों से अधिक हल करता है तो प्रथम 35 बहुविकल्पीय प्रश्नों का मूल्यांकन कर अंक प्रदान किए जाएंगे।प्रश्न पत्र हल करने की अवधि अधिकतम 02घंटे निर्धारित है।परीक्षा में कोई ऋणात्मक अंकन नहीं किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षार्थी जो प्रथम सेमिस्टर की परीक्षा में समलित हुआ है उसको द्वितीय सेमिस्टर की परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन पत्र पूरित करना अनिवार्य है।परीक्षा आवेदन पूरित न करने वाले परीक्षार्थी का परीक्षाफल इयरबैक हो जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी पुनः प्रयास सेमिस्टर से भूतपूर्व परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा के अगले वर्ष समलित हो सकेंगे।परीक्षा आवेदन पत्र पूरित किए जाने की तिथि दिनांक 09-06-2022 से दिनांक 20-06-2022 तक निर्धारित की जाती है । प्रशासनिक अधिकारी कालपी कालेज कालपी डॉ विवेक निगम ने बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर के पत्रानुशार उक्त परीक्षाएं माह जुलाई 2022में प्रस्तावित है परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र ही विश्वविद्यालय की बैवसाइड एवं सम्बन्ध महाविद्यालय की कालेज लांगिन पर अपडेट कर जारी कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button