कालपी

पुराने मुकद्दमे में समझौता न करने पर दोषियों ने भाजपा नेता को घर में घुसकर मारा

कालपी( जालौन)। भाजपा नेता के भतीजे पर प्राण घातक हमले को लेकर 2019 में नामजद अभियुक्त पर मुकदमा उरई न्यायालय में विचाराधीन है जिस समझौते का दबाव बनाया जा रहा है न करने पर आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नवीन गुप्ता को दो नामजद एवं पांच अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 14ध्6को सुबह 10,15पर जब नवीन गुप्ता अपने मुहल्ला रावगंज आवास पर बैठे थे तभी दरवाजे पर किसी ने आवाज दी जैसे ही दरवाजा खोला तो प्रार्थी के घर अनमोल पुत्र अनिल निवासी मुहल्ला रावगंज कालपी तथा सचिन पुत्र रामजी निवासी ग्राम बैरई थाना कालपी तथा पांच अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी घर घुस आए और सभी एक राय होकर थप्पड़ घूंसे वह पत्थरों से मारपीट करने लगे। प्रार्थी ने शोर मचाया तो मौके पर नरेन्द्र द्विवेदी पुत्र राजेंद्र द्विवेदी निवासी मुहल्ला टरननगंज कालपी तथा योगेश द्विवेदी पुत्र स्व,गिरजाशंकर द्विवेदी निवासी रावगंज कालपी अन्य व काफी लोग आ गए।और प्रार्थी को बचाया। दरवाजे पर खड़ी मोटर साइकिल। से हमलावर भाग गए वहीं एक मोटर साइकिल नं,यू पी 92ए ई 3881छोड़ गए जिसके पीछे सचिन बैरई लिखा है।नवीन गुप्ता ने बताया कि सभी हमलावर धमकी दे गए कि सारे अगर मुकद्दमे में समझौता नहीं किया तो जान से मार देंगे। कोतवाली कालपी में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

Related Articles

Back to top button