0 भाजयुमो द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए विद्यार्थी
कोंच(जालौन)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को मंडी परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम कोंच माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता व विधायक मूलचंद्र निरंजन के आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम में कॉलिज के प्रबंधक प्रो वीरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य शिवकरण यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा व भाजयुमो अध्यक्ष दीपक गर्ग बेटू मंचासीन रहे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर की, तदुपरांत कॉलिज के आचार्यगणों ने अतिथियों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोना के संकट से बीते करीब दो वर्ष तक हम सभी देशवासियों को जूझना पड़ा है।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिन रात चिंतन मनन कर देशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए तमाम जनहित में फैंसले लिए हैं और उन फैंसलों पर अमल कर कोरोना संकट से उबरने में हम सभी लोगों को मदद भी मिली है।उन्होंने कहा कि देश के महान वैज्ञानिकों ने कोरोना का स्वदेशी टीका विकसित कर बहुत बड़ी उपलब्धि देशवासियों को दी है और टीकाकरण से आज कोरोना हारता हुआ नजर आ रहा है लेकिन अभी भी कोरोना नियमों का सतत पालन कर हमें जागरूक नागरिक होने का परिचय देना है और इस दिनों 12 वर्ष से लेकर 18 वर्ष की आयु के सभी किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है।आप सभी किशोर टीका अवश्य लगवाएं इसमें जरा सी भी लापरवाही न बरतें।कार्यक्रम का संचालन आचार्य राजेन्द्र दुवे व आभार दीपक गर्ग ने व्यक्त किया।
फोटो परिचय– जागरूकता अभियान कार्यक्रम