कोंच

उप निदेशक मत्स्य ने भेंपता में लगायी जन चैपाल

कोंच(जालौन)। विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत भेंपता में जनचैपाल लगा कर उप निदेशक मत्स्य झाँसी मंडल झाँसी ज्ञानेंद्र सिंह ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा लोक कल्याणार्थ जो भी योजनाएं संचालित हैं उन सभी का लाभ हर हाल में पात्र लोगों को मिलना चाहिए। इसमें हीलाहवाली बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्राम पंचायत भेंपता में मंडलीय जन चैपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उप निदेशक मत्स्य ज्ञानेंद्र सिंह ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, मुख्यमंत्री आवास, पेयजल, प्रधानमंत्री सड़क योजना, मनरेगा, तालाब पोखर भरने, सामुदायिक शौचालय, हैंडपंप रीबोर, नाली, खड़ंजा, पंचायत भवन निर्माण, पेंशन, शादी अनुदान, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत विभिन्न विंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और जहां जो भी अपूर्णता अथवा कमी सामने आईं उन्हें शीघ्र ही दूर किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान नायब तहसीलदार विदित कुमार, ज्वाइंट बीडीओ विपिन गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी नरेश चंद्र द्विवेदी, सचिव अनुज गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, लेखपाल बृजेश पटेल, किसान सहायक हरदेव प्रसाद,पीएससी पिंडारी से डॉ कमलेश राजपूत,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर चंद्रप्रभा खरे, प्रधान राघवेंद्र यादव, पंचायत सहायक रानी पटेल, रोजगार सेवक नीलम साहू सहित ग्राम के सभी प्रकार के लाभार्थी व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

जन चैपाल में खास बात यह रही कि पुराने प्राइमरी स्कूल भवन जहां पर अभी पंचायत भवन बना हुआ है, की शेष बची सरकारी जगह पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अबैध कब्जा करने और लेखपाल से घरौनी में अपना नाम दर्ज करा लेने की लिखित शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने कार्यवाही किये जाने की मांग की है साथ ही गांव में कमतरी बाले रास्ते में लगभग डेढ़ सौ मीटर में कीचड़ भरने की समस्या भी ग्रामीणों ने उठाई।शिकायत करने वाले ग्रामीणों में कौशलेंद्र पटेल, कृष्ण कुमार शर्मा, मनीष पटेल, आशुतोष पटेल, अरविंद पटेल, सतीश त्रिपाठी, सचिन त्रिपाठी, विशाल झा, रोहित झा, रमाकांत पटेल, अन्नु पाल, योगेंद्र अहिरवार आदि प्रमुख हैं।
फोटो परिचय– मंडलीय जन चैपाल का कार्यक्रम

Related Articles

Back to top button