
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। जिला साहू समाज समिति के तत्वावधान में साहू समाज के मंदिर में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कोंच चौराहा स्थित मां कर्माबाई मंदिर परिसर में जिला साहू समाज समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जगन्नाथ साहू मैनपुरी ने ध्वजारोहण किया। अतिथियों ने मां कर्माबाई के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सैनिक स्कूल में चयनित, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले समाज के छात्र, छात्राओं, इंजीनियर्स, डॉक्टर्स, सरकारी नौकरी में चयनित युवाओं और समाज के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा इसी तरह आगे बढ़ते रहें और समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन हरीशंकर साहू ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष किशुन साहू, दयाराम दाऊ,श्रीराम, नारायणदास, रतिराम ककैया, डॉ विजयलक्ष्मी, लालजी मास्टर, गंगाराम, रामदयाल, कृपाशंकर, संजू साहू, मानिकचंद्र, शिवनारायण, ओमप्रकाश साहू, आदि मौजूद रहे।