0बैठक कर शोभायात्रा आयोजन समिति का किया गया गठन
कोंच(जालौन)। आगामी 14 अप्रैल को मनायी जाने वाली संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर नगर में बाबा साहेब के अनुयायियों द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी साथ ही अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को मुहल्ला गांधीनगर में स्थित भीम पुस्तकालय पर एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में सर्वसम्मति से शोभायात्रा आयोजन समिति का गठन किया गया।समिति का अध्यक्ष इंचार्ज प्रधानाचार्य अंडा रविन्द्र नाथ राम को बनाया गया।उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी रामसेवक चैधरी,अखंड प्रताप,ओमप्रकाश, विजय वर्मा,कुलदीप कुलकर्णी, प्रेम अहिरवार,नीरज चैधरी, दीपू बाल्मीकि,अज्जू भास्कर, गोविंद चहर व ऋषि अमीटा को सौंपी गई।संरक्षक के रूप में जितेंद्र राय अहिरवार व अतुल रहेंगे।बैठक में उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया कि शोभायात्रा का नगर के कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया जायेगा और शीतल पेयजल, प्रसाद आदि बांटा जायेगा।बैठक में प्रमोद कुमार,उमाशंकर,वृन्दावनलाल,माताप्रसाद, प्रेमकुमार बौद्ध,सूर्य कुमार, राजमोहन,अजय भारती, राजू,किशुनप्रसाद, गोविंद सिंह,इंद्रपाल, विजय वर्मा,बद्रीप्रसाद, माखन सिंह,रामप्रकाश, आशीष भारती आदि मौजूद रहे।