कोंच

पूर्ति निरीक्षक ने पेट्रोल डीजल पम्पों की जांच की

कोंच(जालौन)। नगर में खुले पेट्रोल डीजल पम्पों पर उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं एवं घटतौली आदि की जाँच पूर्ति निरीक्षक व बाट माप निरीक्षक ने लिपिक अमित कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मियों के साथ मिलकर पूरी की।जाँच के दौरान किसी भी पम्प पर फिलहाल कोई कमी नहीं पाई गई।अधिकारियों ने पम्प संचालकों को मिलावटी डीजल पेट्रोल नहीं बेचने और उपभोक्ताओं को अनुमन्य सुविधाएं देने के निर्देश दिये।
पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन व बाट माप निरीक्षक रीभू सिंह ने बुधवार देर शाम कोंच-उरई मार्ग पर खुले चार पेट्रोल डीजल पम्पों का निरीक्षण किया।उन्होंने मशीन के नोजल देखे और पेट्रोल डीजल भरकर उसकी माप की जो सही मिला।उन्होंने शीतल पेयजल एवं वाहनों के टायरों में हवा भरने की व्यवस्था देखी साथ ही शिकायत पेटिका भी देखी।वहीं पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान फिलहाल किसी प्रकार की कोई कमी सामने नहीं मिली है। पम्प संचालकों से कहा गया है कि नियमानुसार बिक्री करें और शिकायत पेटिका अपडेट रखें। पेट्रो पदार्थों में मिलावट से दूर रहें।
फोटो परिचय- पेट्रोल डीजल पम्पों का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button