अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। शराब के नशे में झगड़ा कर रहे युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधौसा निवासी महावीर शराब के नशे में गांव के लोगों के साथ झगड़ा कर रहा था। गांव के वालों के समझाने के बाद भी न मानने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।