कोंच

पोषण अभियान के अंतर्गत किया गया जागरूक

0गर्भवती महिलाओं का हुआ गोद भराई कार्यक्रम

कोंच(जालौन)। शासन के निर्देशन में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत वुधवार को खंड विकास कार्यालय में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखबाड़ा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित संयुक्त खंड विकास अधिकारी विपिन गुप्ता,खंड शिक्षा अधिकारी अजीत यादव व स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित आराधना ने संयुक्त रूप से उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सैम मैम के तहत बच्चों की समुचित सूचना लेते हुए उन्हें एनआरसी में भर्ती हेतु आवश्यक जानकारी दी।उक्त अधिकारियों ने किशोरियों को आयरन की गोलियाँ खिलाये जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कार्यकत्रियों से कहा कि सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को आयरन की गोलियां आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरियों को अवश्य खिलाएं।अल्वेंडा जोल गोली खिलाये जाने को लेकर कहा कि गोली अच्छे से मुंह में चबाकर ही खाने के लिए किशोरियों को जागरूक करें।वहीं इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया और गर्भवती महिलाओं को खान पान से लेकर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु परामर्श दिया गया।

Related Articles

Back to top button