जालौन(उरई)। क्षेत्र में आयी आंधी के कारण बिजली विभाग को क्षति हुई है। आंधी आने के कारण तहसील क्षेत्र में 66 खम्बे क्षतिग्रस्त हो गये। खम्बे क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए क्षतिग्रस्त खम्बे बदलने का काम शुरू किया गया है।
विगत दिनों आयी आंधी के कारण बिजली विभाग को काफी क्षति हुई है। तेज हवा के कारण बिजली के खम्बे क्षतिग्रस्त हो गये हैं। पेड़ की टहनियों के टूटने व पेड़ के गिरने के खम्बे के साथ तार भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। आंधी आने के कारण क्षति का बिजली विभाग द्वारा आंकलन कराया गया जिसमें 66 खम्बे क्षतिग्रस्त मिले हैं जिनके कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए विभाग ने क्षतिग्रस्त खम्बे बदलने का काम शुरू करा दिया है। एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह व जे ई पैश्वनीराम ने बताया कि आंधी आने के कारण तार टूटने व खम्बे क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें मिल रही थी। सर्वे के दौरान तहसील क्षेत्र के गांवों में 66 खम्बे क्षतिग्रस्त मिले थे। इनकी रिपोर्ट भेजकर इन्हें बदलने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिससे बिजली आपूर्ति सुचारू हो सके।