जालौन

पुलिस ने चैराहे पर चारपहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। विधानसभा चुनावों को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने पं. दीनदयाल उपाध्याय चैराहे पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान चार पहिया वाहनों की डिग्गी को खुलवाकर चैक किया गया।
विधान सभा चुनावों में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए कोतवाली पुलिस लगातार सक्रियता बरत रही है। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर कोतवाली पुलिस ने पं. दीन दयाल उपाध्याय चैराहे पर सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों को चैक किया गया। अभियान में जिन वाहनों पर किसी राजनैतिक दल की पट्टी लगी दिखी पुलिस ने पट्टी को हटवा दिया। वाहनों के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म को भी हटाया गया। इसके साथ ही वाहन में कोई व्यक्ति धन अथवा कोई अवैध शस्त्र लेकर तो नहीं जा रहा है इस पर भी ध्यान दिया गया। पुलिस ने डिग्गी और बैग खुलवाकर उन्हें चैक किया। पुलिस ने संतुष्ट होने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया। वहीं, पुलिस द्वारा की जा रही सघन चैकिंग को देखकर दोपहिया वाहन चालक इधर, उधर गलियां से होकर निकलते दिखे।
फोटो परिचय—
चारपहिया वाहनों की चेकिंग करती पुलिस।

Related Articles

Back to top button