अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बसंत पंचमी के पर्व पर ग्राम पंचायत मलकपुरा की ओर से गांव के बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम 6 बच्चों को एलईडी लाईट देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम पंचायत मलकपुरा में प्रधान अमित द्वारा बसंत पंचमी के मौके पर बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया गया। ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान द्वारा बसंत पंचमी के मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में गांव के करीब 30 बच्चों ने भाग लिया। प्रश्नपत्र में गांव, समाज से लेकर विश्व में सामान्य ज्ञान पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संकलन किया गया था। बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रश्नों को हल किया। एक घंटे की प्रतियोगिता के उपरांत विजेता छात्रों मैरिट तैयार की गई। मैरिट में प्रथम 6 स्थान पर आने वाले बच्चों को एलईडी लाइट लेकर सम्मानित किया गया। एलईडी लाइट को पाकर छात्र खुश दिखे। वहीं, प्रधान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि आप लोगों में पढ़ाई के प्रति रूचि उत्पन्न हो। यदि जीवन में आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको सम्मानित किया जाता रहेगा। इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें और जीवन में कुछ अच्छा बनकर अपने माता पिता और गांव समाज का नाम रोशन करें।