0तहसीलदार ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
कोंच(जालौन)। एक व्यक्ति ने तहसीलदार पर उसके साथ लाठी से पीटने और रिश्वत मांगने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उसने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है। हालांकि तहसीलदार ने उसके द्वारा लगाए गए सभी आरोप मनगढंत बताते हुए सिरे से खारिज कर दिए।
नगर के मालवीय नगर निवासी कृष्ण पाल सिंह पुत्र रमेशचंद्र जो मूल रूप से ग्राम खुटैला का रहने वाला है, ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे तहसीलदार कोंच ने उसे एक मुकदमे के सिलसिले में बुलाया। कृष्णपाल ने तहसीलदार पर 30 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए बताया कि बातचीत के दौरान उन्होंने उससे कहा अगर रुपए नहीं दिए तो काम नहीं होगा। इस पर कृष्णपाल ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए रुपए देने से इंकार कर दिया। इस पर तहसीलदार भड़क गए और गार्ड की लाठी छीन कर उसे पीटा तथा कोतवाली भिजवा दिया। इधर, तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने सभी आरोप बेबुनियाद बताते हुए कहा कृष्ण पाल का एक मुकदमा मुन्नीदेवी वनाम करनसिंह उनके कोर्ट में पिछले चार साल से विचाराधीन था जो खारिज हो गया था। उसी को लेकर कृष्ण पाल गुस्से में भरा उनके आवास पर आ गया और उनके साथ झगड़ा करने लगा, तो उन्होंने खुद ही गार्डों द्वारा उसे कोतवाली भिजवाया था।