कोंच(जालौन) । मंदिर निर्माण कार्य को लेकर युवक ने मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी बबलू जाटव ने मंगलवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके घर के पास एक पुराना मंदिर बना हुआ है और वह मन्दिर में पूजा पाठ करता है।बबलू ने प्रार्थना पत्र में बताया कि मंदिर में वह निर्माण कार्य करा रहा है लेकिन गाँव के ही कुछ लोग निर्माण कार्य में रोढे अटका रहे हैं। मंगलवार की सुबह गाँव के उक्त लोगों ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी।बबलू ने पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।