अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नगर में लगे बिजली के पोल जर्जर हो गये हैं। जर्जर हो चुके पोल से दुर्घटनाओं की संभावनाओं बनी रहती है। बिजली विभाग ने सोमवार को जर्जर हो चुके 3 पोलो को बदल दिया है।
नगर में लगभग 5 दसक पूर्व लगे बिजली के पोलों में जंग लग गयी है। जंग के कारण पोल जर्जर हो गये हैं। नालियों के पास लगे पोल जर्जर हो गये हैं तथा कभी भी गिर सकते हैं। जर्जर पोलो से दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए लगातार इन्हें बदलने की मांग की जा रही है। बिजली विभाग ने जर्जर पोलो को बदलने का काम शुरू कर दिया है। एस डी एम कौशलेंद्र सिंह, जे ई पैश्वनीराम के नेतृत्व में कर्मचारी आलोक कुमार, सामीर अली, राजेन्द्र कुमार ने बस स्टैंड पर लकी ग्लास के पास, इंडियन बैंक मोड़ तथा मोहल्ला बालमभट्ट में शिशु मंदिर के पास लगे खराब बिजली के पोलों को बदला दिया है। जर्जर पोल बदलने से आसपास के दुकानदारों व निवासियों ने राहत महसूस की। बिजली पोल बदलने के बाद दुर्घटना की संभावना समाप्त हो गयी है। जे ई पैश्वनीराम ने बताया कि खराब पोल बदलने के प्रयास किये जा रहे। पोल की उपलब्धता के आधार पर उन्हें बदलवाया जा रहा है।
फोटो परिचय — बिजली के पोलों



