० एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार\
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। कोतवाली उरई क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम राहिया निवासी महिला कविता पुत्री लच्छीराम ने आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी रवि पुत्र तुलसीदास निवासी कसाई मंडी बाहर सयैर गेट मकान न. 470 झांसी के साथ हुई थी शादी को 22 वर्ष हो गये है जिससे दो लड़के भी है वह अपनी ससुराल में 11वर्ष ही रह पायी। इसके बाद मेरे पति व ससुराल के सभी लोगों ने मिलकर वर्ष 2011में मारपीट कर घर से निकाल दिया था। महिला का आरोप है इसके मैने दुबारा जाने की कोशिश की तो ससुराल वालों ने घर के अंदर नहीं घुसने दिया तो वह अपने पिता के घर पर ही रहने लगी। पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली। महिला का आरोप है उसका पति, पुत्र राहुल व रवि तीनों लोग मेरे गांव राहिया आये और मेरे पिता व भाई को जान से मारने की धमकी देकर चले गये जिससे मुझे, मेरे पिता और भाई को जान का खतरा है। महिला का आरोप है कि उक्त लोग आपराधिक किस्म के है यदि मेरे या मेरे परिवार के ऊपर कोई जानलेवा हमला तथा हादसा होता है तो राहुल और रवि दोनों लोग जिम्मेदार होगे। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये।