कोंच(जालौन)। स्थानीय सूरज ज्ञान महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम, द्वितीय का आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शनिवार को ‘‘आजादी अमृत महोत्सव‘‘ के रूप में आज सूरज ज्ञान इंटर कॉलिज के सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र बोहरे की अध्यक्षता व इंटर कॉलिज के प्रधानाचार्य केके सोनी एवं उप प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह राजावत की उपस्थिति में हुआ।
सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों ने वीणा वादिनी माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। सरस्वती वंदना छात्रा शिवानी यादव, कोमल शर्मा, शिखा सोनी ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत छात्रा रागिनी व रेनू पटेल ने प्रस्तुत किया।छात्र कोमेश पटेल ने अथितियों का मंगल तिलक कर स्वागत किया जिसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत और संकल्प गीत प्रस्तुत किया गया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र बोहरे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से लोकतंत्रीय नागरिकता से युक्त नागरिकों का निर्माण किया जाता है।उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्र छात्राएं समाज और राष्ट्र को अपना सर्वोत्कृष्ट समर्पित कर सकता है। इंटर कॉलिज के प्रधानाचार्य के के सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से समाज मे स्वतंत्रता के मूल्यों एवम आदर्शो को प्रसारित करें और समाज को स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के त्याग, समर्पण से भी अवगत कराएं, कि किस प्रकार से इन अमर बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमे स्वतंत्रता प्रदान कराई है। उप प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा भावना का शसक्त मंच है। इसके माध्यम से समाज में व्याप्त रूढ़िवादिताओं, अज्ञानताओं को समाप्त किया जा सकता है।समापन अवसर पर छात्र, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुनील मुदगिल ने सात दिवसीय विशेष शिविर की प्रगति आख्या प्रस्तुत कर आभार ज्ञापित किया।संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा ने किया। इस दौरान प्रवक्ता रोहित राठौर, शैलेंद्र नगाइच,मनोज पटेल,अजय स्वर्णकार, दीपांकर गौतम,रहीस अहमद,सुमित चतुर्वेदी, हरिओम तिवारी, रोहित यादव,विकास ठाकुर, अनिल यादव, मुकेश रायकवार, आशुतोष पटेल, अखिलेश यादव, आलोक कुमार सहित शिविर के एक सैकड़ा शिविरार्थी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय—
छात्रों को संबोधित करते प्रवक्ता।