कोंच

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कल

कोंच(जालौन)। बुंदेलखंड के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक व जियालाल अस्पताल झाँसी के संचालक डॉ. प्रकाश गुप्ता झाँसी की देखरेख में चिकित्सकों की टीम द्वारा कल 27 मार्च को सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 12ः30 तक स्थानीय सीतानाथ मंदिर परिसर में क्षेत्र के लोगों का निःशुल्क रूप से नेत्र परीक्षण किया जायेगा। शिविर में नेत्र रोगियों को दवा भी निःशुल्क दी जायेगी।उक्त आशय की जानकारी मनोज गुप्ता एड ने देते हुए बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर से पूर्व आज 26 मार्च को सीतानाथ मंदिर में डॉ प्रकाश गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी सीता गुप्ता द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा। मनोज गुप्ता ने क्षेत्र वासियों से रामायण पाठ के उपरांत प्रसाद ग्रहण करने और संबंधित नेत्र रोगियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button